मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही विद्युत कटौती से नागरिक हो रहे परेशान-मुकेश कालरा,पढ़िए पूरी खबर।
नीमच-विद्युत कम्पनी द्वारा विगत तीन-चार माह से क्षेत्र में लगातार मेंटनेंस के नाम पर विद्युत कटौती लगातार की जा रही है ।विद्युत कटौती से आमजन परेशान है ।
नीमच शहर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मुकेश कालरा ने विद्युत कम्पनी की अघोषित विद्युत कटौती पर कहा कि विगत वर्षों में भी विद्युत कम्पनी मेंटेनेंस के लिये बारिश के पूर्व कटौती करती थी,पर इस वर्ष सर्दी के समय भी प्रत्येक फ़ीडर पर प्रति सप्ताह कटौती का नियम विद्युत कम्पनी द्वारा बना लिया गया है ।जिस फ़ीडर पर दो माह पूर्व मेंटेनेंस कटौती की गई पुनः उसी फ़ीडर पर मेंटेनेंस के नाम पर कटौती कर आमजन को प्रताड़ित किया जा रहा है ।कटौती का समय चार घंटे के लिये बताया जाता है पर कटौती छः घंटे तक की जाती है ।
मुकेश कालरा ने कहा कि इस विद्युत कटौती से व्यापारी,ग्रहणी,फोटो कापी संचालक सहित बैंक के कार्य प्रभावित
हो रहे है,जहां इन्वर्टर लगे है इस लंबित समय की अघोषित विद्युत कटौती से वो भी काम नहीं कर पा रहे है,आम जन का कार्य प्रभावित हो रहा है ।
मुकेश कालरा ने माँग कर कहा कि शीघ्र मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही कटौती को बंद किया जाये,साथ ही बिना सूचना के लगातार प्रतिदिन 20-30 मिनिट की विद्युत कटौती से भी आमजन को राहत दिलाई जाये ।शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आम नागरिकों के साथ विद्युत कंपनी के विरुद्ध जन आंदोलन किया जायेगा ।