अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा साँवरिया भक्त मंडल पैदल यात्रा का ऐतिहासिक अभिनन्दन,स्वागत
नीमच।वाल्मीकि समाज द्वारा अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के तत्वावधान में साँवरिया भक्त मंडल द्वारा निकाली गई भव्य एवं ऐतिहासिक पैदल यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के नीमच जिला अध्यक्ष श्यामलाल घेंघट एवं जिला प्रभारी दिलीप जी पथरोड ने यात्रा संयोजक प्रसिद्ध समाज सेवी अशोक जी अरोरा एवं युवा समाज सेवी अरुल अशोक अरोरा का 11-11किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।
समाज के सैकड़ो युवाओं एवं वरिष्ठजनो की उपस्थिति में यह पल और खास बन गए।
इस अवसर पर वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उमेश जी कल्याणी एवं प्रांतीय सचिव रमेश जी कंडारा की गरिमामय उपस्थिति से सभी कार्यकर्ताओं में काफी जोश था जिसके कारण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने में काफी आनंद का अनुभव हुआ।
महासभा में 5 नई नियुक्तियां भी की गई जिसमें दिलीप घेंघट को जिला जिला कोषाध्यक्ष, राजू घेंघट को जिला उपाध्यक्ष ,राकेश चुटैल को जिला सह सचिव के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई एवं नीमच शहर अध्यक्ष के पद पर समाज के अति सक्रिय,जुझारू, कर्मठ एवं समर्पित युवा संदीप चौहान को नियुक्ति दी गई।
यहाँ उपस्थित सभी समाजजनों ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी दिलीप जी पथरोड ने किया एवं आभार जिला अध्यक्ष श्यामलाल जी घेंघट ने माना।