खनिज विभाग की कारवाई,रेत एवं मुरूम का अवैध परिवहन करते तीन ट्रेलर एक डम्पर जप्त,पढ़िए यह पूरी खबर।



















नीमच । कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। आज प्रातः 4 बजे से सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, सर्वेयर सुनील जाधव एवं होमगार्ड सैनिको द्वारा जिले में अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान द्वारा बताया गया की 
नीमच बायपास पर रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए
 03 ट्रेलर क्रमांक RJ52GA5554, RJ06GE8660, RJ06GB8660 तथा मुरूम का एक डम्पर क्र. RJ09GA6976 जप्त किया जाकर नीमच सिटी थाने एवं नयागांव चौकी की
 अभिरक्षा में खडे किये गये। रेत के सभी ट्रेलरो एवं डम्पर में रायल्टी में अंकित मात्रा से अधिक रेत एवं मुरूम भरी पायी गयी। इन सभी वाहनों के प्रकरणों को अर्थदण्ड की कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय के न्यायालय में प्रेषित किया जावेगा।

खनिज अधिकारी श्री खान ने बताया कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही चलती रहेगी।