अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच एवं आलौकिक हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुक्रवार को होगा आयोजन ।
*होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा उपचार हेतु लिखी गई दवाइयां निःशुल्क दी जावेगी। (1 सप्ताह की)
*आयुर्वेदिक एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. की सेवाऐं निःशुल्क रहेगी।
रजिस्ट्रेशन अन्नपूर्णा मेडिकल एवं अन्नपूर्णा चिकित्सालय पर किये जाएंगे। शिविर के पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। अधिकतम जानकारी के लिये 8619592365 पर संपर्क करें।वहीं अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में स्थाई चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार जनसेवा का कार्य कर रहा है,शहरवासियों की सेवा में तत्पर हर रूप में अन्नपूर्णा सेवा न्यास अपनी सेवा प्रदान कर रहा है।