अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच एवं आलौकिक हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुक्रवार को होगा आयोजन । 















नीमच । अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच एवं अलौकिक हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में (आरोग्य संगम इंटीग्रेटेड हेल्थ कैम्प) निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन,28 फरवरी शुक्रवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा शिविर का आयोजन,जिसमें डॉ.महावीर शर्मा{M.D.(Rep.).B.H.M.S,C.G.O.,C.V.D.,C.S.D,Expert in Neurology,(आलौकिक हॉस्पिटल उदयपुर), डॉ.हिमानी {B.h.M.S.},(आलौकिक हॉस्पिटल उदयपुर), डॉ.सुहास अग्रवाल {B.A.M.S.} (आलौकिक हॉस्पिटल उदयपुर), डॉ. बहादूरसिंह {B.P.T. M.P.T.} (आलौकिक हॉस्पिटल उदयपुर), डॉ. सचिन जैन {D.M.} मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एवं हिमेटोलॉजिस्ट,उदयपुर कैंसर रोग विशेषज्ञ, द्वारा अपनी सेवाएं आम लोगों को दी जाएगी। *होम्योपैथिक डॉ. से परामर्श के लिए अधिकतम 50 मरीजों का ही पंजीयन होगा। पंजीयन शुल्क 100/- रु. है।
*होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा उपचार हेतु लिखी गई दवाइयां निःशुल्क दी जावेगी। (1 सप्ताह की)
*आयुर्वेदिक एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. की सेवाऐं निःशुल्क रहेगी।
रजिस्ट्रेशन अन्नपूर्णा मेडिकल एवं अन्नपूर्णा चिकित्सालय पर किये जाएंगे। शिविर के पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। अधिकतम जानकारी के लिये 8619592365 पर संपर्क करें।वहीं अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में स्थाई चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार जनसेवा का कार्य कर रहा है,शहरवासियों की सेवा में तत्पर हर रूप में अन्नपूर्णा सेवा न्यास अपनी सेवा प्रदान कर रहा है।